हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर की नदियों की हालत पर पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर से लगातार आठ बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन का एक बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने सार्वजनिक रूप से मंच से लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि नदियों की यह दुर्दशा हमारी पीढ़ी की जिम्मेदारी है। 

READ MORE: PHE ऑफिस में EOW का छापा: EE और क्लर्क रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, इस काम के बदले मांगी घूस 

सुमित्रा महाजन ने कहा- “हम नई पीढ़ी से माफी मांगेंगे। आज जो नदियों का स्वरूप हो गया है, वह हमारी पीढ़ी की गलती है। हमने कान्ह और सरस्वती नदी को जिस हाल में पहुंचा दिया है, उसके लिए हम शर्मिंदा हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले सिंहस्थ में उज्जैन की शिप्रा नदी में इंदौर की कान्ह नदी का पानी नहीं मिल सकता, क्योंकि वह दूषित हो चुका है।

READ MORE: बीजेपी में सत्ता और संगठन में नियुक्ति का फॉर्मूला तय: सत्ता और संगठन में किसी एक में मिलेगा पद

गौरतलब है कि इंदौर में नदी सफाई को लेकर अब तक 1 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च हो चुके हैं, बावजूद इसके नदियों का स्वरूप वैसा नहीं बन पाया जैसा वादा किया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H