सुधीर दंडोतिया, भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी की हर तरफ चर्चा हुई। वहीं वायु सेना में विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भी काफी तारीफ हुई। सेना में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण और उनका शौर्य देखकर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री गदगद हो उठे। जिसके बाद उन्होंने अपनी पोती का नाम व्योमिका सिंह के नाम पर रख दिया।

Lalluram.com की खबर पर मुहर: BJP पचमढ़ी में सांसद, विधायकों को देगी वार्ता-व्यवहार का प्रशिक्षण, मंत्री शाह का विवादित बयान आते ही पार्टी ने शुरू कर दी थी तैयारी
दरअसल, कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बेटे शिवी शर्मा और बहू रूपाली शिवी ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है। आज उसका नामकरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने अपनी पोती का नाम विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम पर रखने का फेसला लिया। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी इस कार्यक्रम में अपनी पत्नी अमृता के साथ शामिल हुए।

पीसी शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “मेरे सुपुत्र शिवी शर्मा और वधू रूपाली शिवी शर्मा को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कन्यारत्न की प्राप्ति हुई। यह हमारे परिवार के लिए अत्यंत हर्ष व सौभाग्य का विषय है। गत दिवस हमारे निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद दिग्विजय सिंह और रानी साहिबा अमृता राय का आगमन हुआ। उन्होंने हमारी नवजात पौत्री को अपने स्नेहिल आशीर्वाद से अभिषिक्त किया। साथ ही वायुसेना की विंग कमांडर वीरांगना “व्योमिका सिंह” जी के नाम पर मेरी पौत्री का नामकरण किया गया।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें