कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में कुकीज मेकिंग यूनिट (मशीन) खरीदी में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। मामला उजागर होने के बाद ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने की है।
दरअसल कोदो-कुटकी से कुकीज बनाने की मशीन खरीदी में धांधली हुई है। 2 लाख 53 हजार रुपए की मशीन का 10 लाख 6 हजार रुपये का बिल लगाया गया। जांच में इन मशीनों की गुणवत्ता को भी घटिया पाया गया। जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने कार्रवाई की है। ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। महिला स्व-सहायता समूह के लिये कोदो-कुटकी से कुकीज बनाने मशीनें खरीदी गई थी। सप्लायर के साथ मिलकर ज्यादा दाम पर मशीनें खरीदी गई थी। चाइना मेड मशीन लगाकर बिना इंस्टॉल के ही भुगतान कर दिया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक