कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठगी (Fraud) के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ठग आए दिन नए-नए तरीकों को निकाला, लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात (Fraud Incident) को अंजाम दे रहे हैं। खासकर जबलपुर (Jabalpur) में इस तरह के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। जहां नकली सोने की आड़ में ठगी करने वाले गिरोह पुलिस ने पर्दाफाश (Exposed) किया।

आदिवासियों के साथ जमकर थिरके सिंधिया, केंद्रीय मंत्री ने बजाया ढोल, देखें Video

आइए जानते हैं पूरा मामला

दरअसल, पुलिस ने एक नकली सोने के आड़ में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और इसमें शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जो सतना में ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद जबलपुर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि, आरोपी ज्वेलर्स की दुकानों को निशाना बनाते थे। वे असली सोने में कन्वर्ट करने के लिए नकली सोना देकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।

आदिवासी संस्कृति और महुआ: परंपरा बनाम प्रशासनिक दमन, विधायक के पोस्ट की कांग्रेस ने की सराहना, महुआ शराब आबकारी विभाग के लिए बना पैसा ऐंठने का जरिया

इस गिरोह ने जबलपुर में भी इसी तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की सूचना मिलते पर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर घेराबंदी की और उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ के लिए सतना पुलिस भी जबलपुर पहुंच गई है। इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H