रेणु अग्रवाल, धार। जिले में सोने के पुराने सिक्कों का लालच देकर 10 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक व्यापारी ठग गिरोह के जाल में ऐसे फंसे कि करीब 5 किलो सोने के सिक्के कम कीमत पर पाने की लालच में 10 लाख रुपए गवां दिए।
खुदाई में मिले सोने के सिक्के बेचने की बात कही
दरअसल मामला धार जिले के कुक्षी का है जहां अलीराजपुर जिले के व्यापारी पीयूष वाणी और उनके शिक्षक पिता 26 जुलाई को किराना दुकान पर बैठे थे। उसी समय एक व्यक्ति आया और डेढ़ सौ रुपए का सामान खरीदा। इस दौरान उसने मजदूरी करते वक्त खुदाई में मिले सोने के सिक्के को बेचने की बात कही। 800 में एक सिक्का बेचने और व्यापारी का मोबाइल नंबर लेकर चला गया। फिर रात में फोन से बताया कि खुदाई में पीले सिक्के को देखना है तो कुक्षी आ जाओ। 27 जुलाई को व्यापारी अपने शिक्षक पिता और पत्नी के साथ कार से बताए स्थान रम्पी डंपी स्कूल कुक्षी के गेट के पास पहुंचे।
Monsoon session of MP Assembly: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने PHE में कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया,
सिक्का चेक करवाया तो वे सोने के निकले
जहां संतोष प्रजापति और एक महिला मिली। उन लोगों ने पीले कलर की थैली में रखे करीब 5 किलो वजन के सिक्के दिखाए और बोला कि पहले इनको आप चेक कर लो फिर आगे की बात करेंगे। शिक्षक को थैली में से एक सिक्का निकाल कर दिया। शिक्षक ने ग्राम सुसारी में एक सुनार से सिक्का चेक करवाया तो वे सोने के निकले। इसके बाद ठगों ने थैली में भरे सभी सिक्कों की कीमत 40 लाख रुपए बताई। लंबी बातचीत के बाद 10 लाख रुपए में सौदा तय हुआ।
घर पहुंचकर चेक करवाए तो पीतल के निकले
29 जुलाई को सुबह अलीराजपुर से कुक्षी में बताए स्थान पर पहुंच कर सिक्कों की थैली ठगों से ले ली और 10 लाख रुपए दे दिए। शिक्षक ने एक बार फिर स्थानीय सोनार से सिक्के चेक करवाए तो वे पीतल के निकले। व्यापारी और उनके शिक्षक पिता के होश उड़ गए और वे पुनः सिक्कों को लेकर ग्राम सुसारी पहुंचे जहां पहले चेक करने वाले सुनार को फिर सिक्के चेक करने को दिए तो उसने भी सिक्कों को नकली बताया। वारदात के बाद ठग वहां से गायब और मोबाइल बंद हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने कुक्षी थाने में मामले की शिकायत की है।
‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ का असर पहले दिन दिखाः पंप संचालक कर रहे नियम का सख्ती से पालन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें