
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में ‘अपराध’ (Crime) अपने पैर पसार रहा है। आए दिन हत्या, चोरी और दुष्कर्म जैसे मामले सामने आ रहे हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जबलपुर (Jabalpur) से सामने आया है। जिसमें एक शेयर ब्रोकर (Stock Broker) ने अपने क्लाइंट (Client) के 13 लाख रुपए के शेयर (Share) हेराफेरी कर अपनी पत्नी के नाम ट्रांसफर कर दिए।
महापौर को ‘गधा’ कहने पर सियासत जारीः भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने कांग्रेस नेता का पुतला फूंका
मामला लार्डगंज थाना क्षेत्र के संगम कॉलोनी का है। जहां से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में प्रकाश दवे नामक व्यक्ति ने शिकायत की है कि, साल 2010 में उसने शेयर ब्रोकर वीरेश गुप्ता से डिमैट अकाउंट खुलवाया था। इसके एक साल बाद प्रकाश दवे ने वीरेश गुप्ता के साथ एक जॉइंट अकाउंट खुलवाया, जिसमें उसने एक कंपनी के 200 शेयर खरीदे। कुछ समय बाद, उस कंपनी ने अपने शेयरों को स्प्लिट करते हुए एक के बदले पांच शेयर दिए।
अपार्टमेंट में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा, महिला समेत दो गिरफ्तार
जिसके बाद प्रकाश दवे के अकाउंट में 1000 शेयर हो गए, जिनकी कुल कीमत 13 लाख रुपए से ज्यादा हो गई। जैसे ही वीरेश गुप्ता को इस बात की जानकारी मिली, उसने बिना प्रकाश दवे की अनुमति के और बिना कोई जानकारी दिए, बिना हस्ताक्षरों से 1000 शेयर अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद, वीरेश गुप्ता ने 800 शेयर बेच दिए। जब इस बात की जानकारी प्रकाश दावे को लगी। तो उसने अपने शेयर वापस मांगे। लेकिन ब्रोकर पहले तो उसे टालता रहा और बाद में उसने उसे शेयर देने से मना कर दिया। यही नहीं उसे धमकी भी देने लगा। पीड़ित के पास जब सारे रास्ते बंद हो गए, तब उसने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला कायम कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें