अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से चना, मसूर और सरसों की एमएसपी की दर पर ख़रीदी शुरू होगी. राज्य में खरीद संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. उचित मूल्य दिलाने के लिए 21 मार्च से 31 मई तक की ख़रीदी जाएगी. शिवराज सरकार इस साल गेहूं के पहले चना, मसूर और सरसों की ख़रीदी करेगी. समर्थन मूल्य से अधिक मूल्य पर किसानों की फसल बिकेगी. जिससे किसानों को फ़ायदा होगा.

भोपाल में दो समुदाय विवाद मामला: पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 25 से 30 आरोपियों पर FIR दर्ज

शिवराज सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए राज्य सरकार ने 5 फरवरी से 5 मार्च के मध्य किसानों से आवेदन माँगे थे. जिसमें गेहूं के लिए पंजीयन अवधि को बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया था. सरकार अब उन पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों खरीदने जा रही है, जिन्होंने इस दौरान अपना पंजीयन कराया था. सभी किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. पिछले वर्ष का पंजीयन इस वर्ष मान्य नहीं होगा. किसानों को मंडियों में फसल लाने के लिए एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.

आज से शुरू होगी स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा

मध्य प्रदेश में आज से स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा शुरू होगी. 0 से 6 साल तक के बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बच्चों से जुड़े स्वास्थ्य और पोषण के मुद्दों को लेकर जागरूकता पैदा करना है. आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पंचायत, स्वास्थ्य केंद्र और घरों में स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. श्रेष्ठ उपलब्धि वाले संभाग, ज़िलों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा. ऊंचाई, लंबाई और उम्र का डेटा संकलित किया जाएगा.

राजधानी में कॉन्स्टेबल के बेटे की मौत: 15 फीट ऊंची बालकनी से गिरा एक साल का मासूम, 6 घंटे इलाज के बाद तोड़ दिया दम

21 मार्च से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. स्पर्धा का उद्देश्य प्रदेश के 0 से 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के पोषण स्तर में सुधार लाना, बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित मुद्दों के साथ बड़े पैमाने पर समुदाय का भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना है. 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus