न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार के राज्य में महिलाएं तो छोड़ों छात्राएं कितनी सुरक्षित है, इसकी एक बानगी आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले में देखने को मिली। कॉलेज से पैदल घर जा रही एक छात्रा के साथ (गैंगरेप) सामूहिक दुष्कर्म किया गया। छात्रा के साथ 4 युवकों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
राजेन्द्र ग्राम थाना क्षेत्र के पुष्पराज गढ़ की कॉलेज की छात्रा पैदल घर जा रही थी, तभी सुनसान रास्ते का मौका का फायदा उठाकर एक नाबालिग सहित तीन युवकों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। छात्रा दरिंदों से रहम की भीख मांगती रही ,लेकिन दरिंदे उसकी एक न सुने और जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म कर फरार हो गए। इस दौरान किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली छात्रा ने मामले की जानकारी परिजनों को दी।
परिजन के साथ राजेंद्रग्राम थाने पहुंच आपबीती सुनाई। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस सामूहिक दुष्कर्म की घटना में एक नाबालिग भी शामिल था। दुष्कर्म का यह कोई पहला मामला नहीं है जिले में इसके पहले भी छात्रा से दुष्कर्म के कई मामले सामने आ चुके है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें