योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कई ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है। भ्रष्टाचार के लिए ऐसे ऐसे कारनामे किए कि सरपंच सीधे जेल जा सकते है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि कार्रवाई कौन करेगा। नीचे से लेकर ऊपर तक कमीशन जा रहा है। यही कारण है कि हाईकोर्ट के स्थगन के आदेश के बाद एक सचिव को ज्वाइनिंग दी गई। सिर्र एर पंचायत नहीं बल्कि 3 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने ज्वाइनिंग नहीं दी।
पंचायत में कई अनियमिताएं
इसकी कड़ी में जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर परीक्षा पंचायत में स्थानांतरण होकर गए सचिव रामवीर गुर्जर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन दिया कि उनको सरपंच द्वारा ज्वाइन नहीं कराया गया है। जबकि इस संबंध में हाईकोर्ट से भी 11 अगस्त को स्थगन आदेश मिल चुका है। रामवीर गुर्जर ने बताया कि पंचायत में कई अनियमिताएं बरतीं जा रही है। यही वजह है कि उनको ज्वानिंग करने से रोका जा रहा है। उनके मुताबिक गांव में गुर्जर, जैन, आदिवासी जो पंचायत में नहीं हैं फिर भी उनके नाम से जॉब कार्ड बाए गए हैं।
सड़क पर आवारा मवेशी से टकराई बाइकः युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम, गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
पक्की सड़क के नाम पर पगडंडी
गांव में कई सीसी खरंजों पर पैसा निकाल लिया गया है लेकिन उनका निर्माण नहीं कराया गया। सचिव ने यह भी बताया कि, मुरैना जिले की कई पंचायतें ठेके पर चल रही है, जिसमें ग्राम पंचायत परीक्षा गांव भी शामिल है। एक व्यक्ति को 25% कमीशन को लेकर ठेके पर दिया गया है, जिसमें 10 % सचिव एवं 15% सरपंच को जाता है। ऐसे ठेके पर चल रही ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता किस प्रकार की होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहां भी सरपंच ने ज्वाइनिंग नहीं कराई
इसी धांधलीबाजी की वजह से सचिव को चार्ज नहीं दिया जा रहा है। लगभग 3 महीने से लगातार कोर्ट एवं जिला पंचायत विभाग में शिकायत की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने ज्वाइनिंग न देने के संबंध में जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव से भी कहा, लेकिन उन्हें इसके बाद रांसू पंचायत भेज दिया गया, वहां भी सरपंच ने ज्वानिंग नहीं कराई। जिसके बाद हाईकोर्ट की शरण में गया। जहां से परीक्षा पंचायत के लिए स्थगन आदेश हुआ है, लेकिन ज्वानिंग अभी तक नहीं हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें