अजय नीमा, उज्जैन। शहर के एक युवक को लव मैरिज करना भारी पड़ गया। प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के परिवार के साथ न सिर्फ जमकर मारपीट की बल्कि लड़की को जबरदस्ती अपहरण कर अपने साथ ले गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लड़की के परिवार वालों ने मेरे घर पर धावा बोल दिया

गिरिराज रतन कॉलोनी निवासी शुभम मालवीय ने बताया कि मैंने शाजापुर के पास एक गांव की लड़की को भगाकर 11 अप्रैल को बिजासन माता मंदिर में प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद 14 अप्रैल को शाजापुर थाना में लड़की के बयान भी दर्ज करा कर उसे घर ले आया। हमारी शादी से लड़की के घर वाले नाराज थे और रोज मुझे फोन पर गाली और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सोमवार की शाम लड़की के परिवार वालों ने मेरे घर पर धावा बोल दिया।

मां और चाचा चाची को बेल्ट और डंडों से पीटा

मेरे पिता दिलीप मालवीय ने उन्हें शांति से बात करने के लिए कहा, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। मेरी मां, चाचा और चाची ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी बेल्ट और डंडों से पीटा। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमलावरों ने घर का गेट तोड़ दिया और लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। घटना का वीडियो आने के बाद चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H