शब्बीर अहमद, भोपाल। मोबाइल इस कदर लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है कि अब लोग इसके लिए भी अपनी जान को दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण राजधानी भोपाल में देखने को मिला. यहां एक युवती के पास कैमरे वाला फोन न होने कारण उसने बड़े तालाब में कूदकर अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दिया. गनीमत यह थी कि उसे बचाने के लिए उसके पीछे-पीछे उसके भाई ने भी तालाब में छलांग लगा दी और उसे बचा लिया।
एयरपोर्ट रोड की रहने वाली एक युवती का उसके भाई से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने भोपाल के बड़े तालाब में वीआईपी रोड से छलांग लगा दी. जानकारी के मुताबिक झगड़े का कारण युवती के पास कैमरे वाला मोबाइल न होने का था. युवती कैमरे वाले मोबाइल के लिए माता-पिता से बातचीत कर रही थी. इस दौरान भाई कहा कि मैं तुम्हें मोबाइल लॉकडाउन खुलने के बाद दिला दूंगा.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण पर सतर्क सरकार, ग्रामीण क्षेत्रों में उतरे माननीय
इसी बात को लेकर दोनों भाई बहन में झगड़ा हुआ और इस दौरान लड़की ने स्कूटी उठाकर सीधे वीआईपी रोड पहुंच गई और छलांग लगा दी. जिसके बाद उसका भाई भी पीछे-पीछे आया और उसने भी युवती को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी. वहीं जीवन रक्षा के गोताखोर मौके पर पहुंच गए और युवक युवती को बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें- 18 प्लस वैक्सीनेशन कराने वालों के नाम पोर्टल से गायब, लौटाए जा रहे लोग
जानकारी के मुताबिक तालाब में कूदने के बाद लड़की अपनी जान बचाने के लिए छटपटा रही थी. इस दौरान मौजूद लोग वीडियो बना रहे थे और लड़की से कह रहे थे कि हाथ पैर पानी में चलाती रहो. जिससे वह डूबने नहीं पाई. वहीं मौके पर ही मौजूद एक युवक ने तालाब में कूदकर उसकी जान बचा ली. वहीं गोताखोर ने देखते ही तुरंत छलांग लगा दी और उसे बाहर निकाल लिया. तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट रोड में रहने वाली 21 साल की छात्रा के 25 साल के बड़े भाई ने ही उसकी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- शर्मनाक : मजदूर की मौत पर संबल राशि भुगतान के लिए रोजगार सहायक ने मांगी एक लाख रिश्वत
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक