संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज थाने में पदस्थ एएसआई दिलेराम प्रजापति का रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो 16 जुलाई का बताया जा रहा है जिसमें सिरोंज थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दिलेराम प्रजापति कुछ लोगों से रिश्वत मांग रहे हैं। वायरल वीडियो में एएसआई (ASI) कहते नजर आ रहे हैं मैंने अपना काम कर दिया है पैसे देना हो तो दो और ना देना हो तो मत दो। वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि पैसे परसों दे देंगे, इस पर एएसआई कह रहे हैं कि मुझे छुट्टी पर जाना है।

केक दिलाने के बहाने युवक के साथ खंडहर में…: दो बदमाशों के साथ 1 नाबालिग पुलिस कस्टडी में

विभागीय जांच के आदेश

वायरल वीडियो पर पुलिस विभाग ने तत्काल एक्शन लिया है। इस मामले को लेकर एसपी रोहित काशवानी का कहना है कि पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। संबंधित एएसआई को तत्काल सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H