अजयारविंद नामदेव, शहडोल। एममी के शहडोल जिले से हैरान के देने वाला मामला सामने आया है. जहां कार सवार चोर गिरोह ने दुकान के बाहर बैठे बकरे को चिप्स खिलाकर चुरा ले गए, लेकिन चोरों की एक गलती उन पर ही भारी पड़ गई. आइए जानते हैं आखिर कैसे चोर अपने ही जाल में फंस गए.

यह पूरा मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र के रूंगटा तिराहे के पास का है. दरअसल, अनिल केवट अपने बकरे को दुकान के बाहर बांध रखा था. इस दौरान कार सवार तीन चोर अनिल की दुकान आए और फोन-पे से पेमेंट कर चिप्स का पैकेट खरीदा. शातिर चोरों ने दुकानदार को बातों में उलझाकर बकरे को कार में डालकर रफूचक्कर हो गए. इसके बाद दुकानदार ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन-पे पेमेंट का डिटेल निकलवा और चोरों को धर दबोचा. इस मामले में पुलिस ने धनपुरी के रहने वाले अनीश अख्तर उर्फ मिंटू, इमरान और वारिश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने प्लानिंग के तहत बकरा चुराया था. हालांकि, पुलिस ने बकरा और कार जब्त कर लिया है और आरोपियों के कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

इधर, वारदात में इस्तेमाल कार अनीश अपने दादा के पास से लाया था, जिसे मजहर ने शेख मशरूद्दीन के पास गहने पर रखा था. मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि कार सवार चोरों ने दुकान से चिप्स खरीदने के दौरान बकरा चुराकर फरार हो गए थे, जिन्हें साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया और कार्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m