शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट 1 अक्टूबर से अब 24 घंटे और सातों दिन खुला रहेगा। हालांकि पहले करीब 15 दिन तक यह ट्रायल चलेगा, संतुष्टि के बाद इसका विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। इस विंटर सीजन से पहले रात में भी उड़ानों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। क्योंकि कंपनियां नाइट ऑपरेशन के लिए स्लॉट ले रही है। 

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और प्लेटफार्मः दिल्ली से आने वाली ट्रेनों को आसानी होगी, 15 माह में काम पूरा करने का लक्ष्य

इससे पहले भोपाल एयरपोर्ट सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही खुला रहता था। रात 11 बजे एयरपोर्ट को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है। मध्य प्रदेश में अभी सिर्फ इंदौर एयरपोर्ट में ही रात में संचालन होता है। अब प्रदेश में नाइट ऑपरेशन के साथ भोपाल दूसरा एयरपोर्ट बन जाएगा। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि नाइट में एयरपोर्ट का संचालन होने से फ्लाइट की संख्या के साथ ही यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।

सभी सुविधाएं रात में भी रहेगी उपलब्ध

राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि हमने पूरी तैयारी कर ली है। अक्टूबर की पहली तारीख से 24 घंटे एयरपोर्ट खुलेगा। इसका फायदा मेडिकल इमरजेंसी वाले मरीजों को मिलेगा। साथ ही यहां पर अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट शुरू होने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

यात्रियों को ये सुविधाएं भी मिलेगी 

  • वाहन पार्किंग स्टैंड 24 घंटे खुलेगा, रात में वाहनों की पार्किंग होगी।
  • फूड कॉर्नर सहित अन्य सुविधाएं।
  • नॉन सेड्यूल, मेडिकल, इमरजेंसी उड़ाने कर सकेंगे आवागमन।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m