कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत देते हुए अग्निवीर भर्ती के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश के सागर में अग्निवीर भर्ती रैली परीक्षा आयोजित हो रही है।

बीजेपी के 20 जिलाध्यक्ष होल्ड पर! : नाम चयन को लेकर मचे घमासान के चलते फैसला, कल आ सकती 40 नामों की सूची

दरअसल 6 से 13 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली चलेगी। प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना और भिंड से स्पेशल ट्रेन चलेगी। 5 से 10 जनवरी तक ट्रेनों का संचालन होगा। ग्वालियर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे ट्रेन आगासौद पहुंचेगी। ग्वालियर चंबल से 9000 युवा भर्ती रैली में शामिल होंगे। मुरैना के 2404 भिंड से 1829 ग्वालियर से 857 युवा भर्ती रैली में शामिल होंगे।

सौरभ शर्मा की 66 पेज की अरबों की ग्रीन डायरी: G और U कोडवर्ड के साथ लेनदेन का जिक्र,

14_01_2024-train_symbolic_23629361

बिजली बिल का जोर का झटका धीरे से लगेगाः कंपनियों ने चार हजार करोड़ का घाटा बता 7:30% टैरिफ बढ़ाने का रखा प्रस्ताव, घाटे का बोझ जनता पर डालने की तैयारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m