दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने के पहले राहतभरी खबर आई है. कोरोना वायरस के बदलते सिम्टम्स एवं तीसरे चरण की लहर आने पर छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करने की आशंकाओं एवं डॉक्टरों की सलाह पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र रहली गढ़ाकोटा में प्रदेश का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर तैयार करा लिया है. उन्होंने बताया कि दूसरी लहर समाप्त होने के पहले ही वैज्ञानिक, डॉक्टर तीसरे लहर आने एवं बच्चों पर सबसे ज्यादा संक्रमण की आशंका जता रहे है.

उन्होंने बताया कि चिल्ड्रन कोविड सेंटर में संक्रमित बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था पहले से ही की जा रही है. वहां 10 बिस्तर क्षमता का वार्ड तैयार किया जा रहा है. उसमें संक्रमित पीडि़त बच्चों को कुपोषण से बचाने पोषण आहार के साथ हर तरह के इलाज, दवाओं की व्यवस्था की जा रही है. वहीं बच्चों के खेलने के लिए पालना झूलाघर, खिलौने, किड्स गेम आदि की व्यवस्थाएं भी की गई है.

जरूरी सुविधाएं सेंटर में उपलब्ध कराई जा रही

चिल्ड्रन कोविड सेंटर की तैयारियों का शनिवार को मंत्री पुत्र अभिषेक भार्गव ने जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पूरे जिले सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के लोगों को यहां इलाज की सुविधाएं मिलेगी. विशेषज्ञ डॉक्टर, एनआईसीयू केंद्रों पर मिलने वाली सभी सुविधाएं, ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर, मास्क दवाइयां पोषण आहार के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं सेंटर में उपलब्ध कराई जा रही है.

Read More : BREAKING: MP में हारेगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 3884 मरीज, 89 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े

कुछ समय में ही यह केंद्र शुरू हो जाएगा. वे बच्चों में संक्रमण न फैलने पाए इसके लिए जागरूकता अभियान शुरू कर रहे है. इस अभियान में सभी छोटे बच्चों की विशेष देखभाल एवं संक्रमण से बचाने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि बच्चे परिवार की खुशियां है. यही मुस्कान हमारा भविष्य है. सभी घर परिवार में बच्चों की किलकारियां हमेशा गूंजती रहे, इसके लिए अभी से जागरूक और सतर्क रहें.

 Read More : संचालक की मनमानी से राशन के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण, घंटों इंतजार में बैठे रहते हैं हितग्राही

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें