शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से नीचे गिरता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3 हजार 884 नए मरीज मिले और 9 हजार 327 मरीज स्वस्थ हुए. वहीं इस संक्रमण से 89 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में पॉजिटिव रेट 4.8 फीसदी है.

इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है, प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 62 हजार 53 है, जिनका इलाज जारी है. आज जो मरीज मिले हैं उनमें भोपाल से 649, इंदौर से 863, जबलपुर से 136 और ग्वालियर से 139 मरीज शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें ः छिंदवाड़ा में इतने दिन के लिए आगे बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, प्रशासन ने जारी किए आदेश

उधर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 7,60,963 हो गया है, जिसमें 6,91,427 स्वस्थ हुए. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने 7483 हो गई है. जबकि कुल एक्टिव केसों की संख्या 62053 है.

देखिए जिलेवार आंकड़े-

 

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें