शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव सरकार का बड़ा निर्णय सामने आया है। हर लोकसभा क्षेत्र के बाद अब सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि- डबल इंजन की सरकार में चिकित्सा क्षेत्र की सूरत बदल रही है। पूर्ववर्ती सरकार रही उसने इस बात पर ध्यान नहीं दिया, अब प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में चिकित्सा महाविद्यालय होगा। प्रत्येक जिले तक पहुंचाना चाहते हैं। वर्तमान में 17 चिकित्सा महाविद्यालय और 08 पाइपलाइन में है। नए मेडिकल कॉलेज में निजी क्षेत्र के लोगों की भागीदारी भी होगी।

मेडिकल कॉलेज को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। अवनीश बुंदेला, प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि-सरकार मेडिकल कॉलेज के नाम पर मजाक कर रही है। सागर मेडिकल कॉलेज, दतिया मेडिकल कॉलेज, छतरपुर मेडिकल कॉलेज लंबे अरसे बाद भी शुरू नहीं हुए है। सबसे पहले प्रदेश में एमडी मेडिसिन डॉक्टर के 4800 पद खाली, इन्हें भरे सरकार, जिससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी। राजनीतिक लाभ के लिए सिर्फ घोषणाएं हो रही है। मेडिकल कॉलेज का नियम है कि 1000 बेड का हॉस्पिटल होना चाहिए। राजगढ़ में देख लीजिए जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में बदल दिया। जिला अस्पताल के 100 को एक हजार बेड का दिखाते हैं। यही टीकमगढ़ में हुआ, मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं हो पाए हैं। इसमें भी बहुत बड़ा घोटाला है।

चीता कॉरिडोर का काम तेजः कूनो से लेकर गांधी सागर मंदसौर तक सवाई माधोपुर को छूते हुए बनाया जा रहा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m