कुमार इन्दर, जबलपुर। नकली रेमडेसिविर कांड में गुजरात पुलिस अब जबलपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए विश्व हिन्दु परिषद के पूर्व अध्यक्ष और सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा से पूछताछ करेगी. मामले की जांच के लिए गुजरात पुलिस बुधवार को जबलपुर पहुंचेगी.
गुजरात पुलिस आरोपी मोखा से पूछताछ के लिए आज यानि बुधवार को गुजरात से जबलपुर के लिए रवाना होगी. यहां आरोपी मोखा सहित आरोपी बनाए गए अन्य लोगों से भी गहन पूछताछ करने के साथ ही गुजरात में पकड़ी गई नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की फैक्ट्री से उनके कनेक्शन की जांच करेगी।
इसे भी पढ़ें- लापरवाहीः वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उमड़ी भीड़, टीका लगवाने के लिए लगी लंबी- लंबी कतारें…ये नजारा देख उड़ जाएंगे आपके होश
मोखा को भेजा गया जेल
वहीं इस मामले का आरोपी एवं सिटी अस्पताल का संचालक सरबजीत सिंह मोखा को जबलपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है. आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है. नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में मंगलवार को मोखा गिरफ्तार हुआ था.
आपको बता दें गुजरात के एक गांव में नकली रेमडेसिविर बनाए जाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। इस फैक्ट्री में ग्लूकोज और नमक से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाए जा रहे थे, जिसकी सप्लाई मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में की गई थी। गुजरात पुलिस इससे पहले इंदौर से सुनील मिश्रा और जबलपुर से संदीप जैन को गिरफ्तार कर चुकी है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक