एसआर रघुवंशी, गुना. पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा ने जिले में पदस्थ कृषि और किसान कल्याण विभाग के उप संचालक पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार आरोप लगाया है. उन्होंने मामले की शिकायत कलेक्टर, मुख्यमंत्री और ईओडब्ल्यू ग्वालियर से शिकायत की है. हालांकि, ईओडब्ल्यू ने मामले की जांच शुरु कर दी है और 15 दिनों के भीतर कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा है.
इस मामले में अपर कलेक्टर ने सलूजा को प्रमाण और दस्तावेज देने के लिए 23 अप्रैल का समय दिया था. हालांकि, अपनी निजी व्यस्तताओं के चलते सलूजा एक दिन पहले यानी 22 अप्रैल को ही कलेक्ट्रेट पहुंच गए और करीब 165 पन्नों का पुलिंदा अपर कलेक्टर को सौंपा है. सलूजा ने आरोप लगाया है कि कृषि विभाग के उप संचालक अशोक कुमार उपाध्याय ने विभाग से संबंधी खरीदी और ठेके देने जैसे कामों में करोड़ों रुपए का घोटाला किया है.
इसे भी पढ़ें- छुट्टी के दिन पेड़ के नीचे लगी अदालतः एक आरोपी को दे दी जमानत, वीडियो वायरल

इसे भी पढ़ें- वैनगंगा नदी को समतल कर सड़क बनाने का मामलाः हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन और बिल्डर को जारी किया नोटिस
सलूजा ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत कृषि विभाग से जानकारी मांगी तो विभाग के कार्यालय में सुनियोजित षड्यंत्र के तहत आग लगा दी गई है. जिसमें कई रिकॉर्ड और उपकरण तक जलकर नष्ट हो गए हैं. उनका आरोप है कि आगजनी की घटना सामान्य नहीं थी, बल्कि उप संचालक के इशारे पर आग लगाई गई. ताकि उनके काले कारनामे सामने न सकें. हालांकि, सलूजा ने दावा किया कि जिन 12 बिंदुओं पर उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, उससे संबंधित प्रमाण उनके पास पहले से ही थे. जिन्हें वे मंगलवार को अपर कलेक्टर अखिलेश जैन को सौंप दिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें