एसआर रघुवंशी, गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुई नाबालिग बेटे की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटना 14 फरवरी की है. जब शहर की चौधरन कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले अनुपम जैन और अलका जैन के बेटे अभ्युदय जैन की लाश बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिली थी. मृतक की मां अलका जैन ने पुलिस को बताया था कि वह शाम करीब 4 बजे बैडमिंटन खेलने गई थीं और जब करीब 6.15 बजे घर लौटीं तो दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक दरवाजा खटखटाया, अभ्युदय को आवाज लगाई और फोन पर कॉल किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

अलका जैन के अनुसार, उन्होंने नीचे रह रहे मकान मालिक के पास जाकर एक्स्ट्रा चाबी ली और दरवाजा खोलकर अंदर गईं. अभ्युदय को घर में न पाकर जब उन्होंने बाथरूम में देखा तो वह वहां टॉवेल हैंगर में दोनों ओर से बंधे दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था. उस समय अभ्युदय के गले में दुपट्टा सामने की ओर कसकर बंधा था. चाकू की मदद से दुपट्टा काटा. इसके बाद मकान मालकिन नेहा जैन ऊपर आईं, जिन्होंने अन्य लोगों को फोन कर बुलवाया. अभ्युदय को कार में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शुरुआत में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले में नया मोड़ ला दिया. रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से सामने आया कि अभ्युदय की मृत्यु गला घोंटने से दम घुटने के कारण हुई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन अभ्युदय को आखिरी बार खाना बनाने वाली बाई ने दोपहर करीब 1.30 बजे मां साथ खाना खाते देखा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अभ्युदय की मौत खाना खाने के लगभग एक घंटे बाद हुई थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H