एसआर रघुवंशी, गुना। बदमाशों में कानून का खौफ बिल्कुल भी नहीं. यही वजह है कि खौफ बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गुना जिले से सामने आया है. जहां एक बदमाश स्कूल में घुसकर शिक्षक से मारपीट की और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. हालांकि, पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, यह घटना गोपालपुरा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की है. शिक्षक श्यामसुंदर मीना ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह 10.30 स्कूल पहुंचे थे. जहां सभी बच्चे और स्टाफ मौजूद थे. तभी मुन्ना डंडा लेकर आया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा. पैसे देने से इनकार करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और मोबाइल, बाइक छीन ले गया.

इसे भी पढ़ें- जबलपुर सेंट्रल जेल में फिर गैंगवार: वर्चस्व की लड़ाई के लिए आपस भिड़ा दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे और ब्लेड 

आरोपी ने शिक्षक को यह धमकी भी दी कि अगर वो पुलिस में शिकायत करेंगा तो उसे जान से मार डालेगा और नौकरी भी छीन लेगा. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी शिक्षक से अभद्रता कर रहा है. इधर, शिक्षक का कहना है कि वह मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं और अब उन्हें स्कूल जाने में डर लग रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m