कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज रविवार को गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने से पहले बड़ा हादसा हो गया। गड्ढे में अनबैलेंस होने के चलते सड़क पर मूर्ति गिर गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं प्रतिमा भी खंडित हो गई। हादसे के बाद प्रतिमा को ला रहे युवा काफी आक्रोशित हो गए और गड्ढों को भरने की मांग करने लगे। जानकारी मिलने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी पहुंच गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
हंगामे की सूचना मिलते ही इंदरगंज थाना पुलिस पहुंची युवाओं से बातचीत कर समझाइश दी। लोग खंडित प्रतिमा को विसर्जित करने की मांग करने लगे। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मौके पर पहुंच कर मूर्ति को ससम्मानित विसर्जित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि रोड को खोदा गया है। इसकी किसने खुदाई की है, इसकी जांच की जाएगी और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम कमिश्नर को इसके निर्देश दिए जाएंगे।
कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने इसे शासन और प्रशासन की लापरवाही बताई और निंदा की। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी में सड़क ठीक क्यों नहीं कराया गया? अभी दुर्घटना हुई लेकिन आगे और कोई हादसा न हो।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक