कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बर्बरता की हदें पार कर दी गई। यहां 4 बदमाशों ने 1 युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, उसे घसीटते हुए ले गए। इस दौरान कुछ महिलाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे भी दुर्व्यवहार किया। पूरा मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, सेवा नगर पहाड़ी में रहने वाले मठरी नाम के युवक का शराब पीने के दौरान अपने दोस्त बंटी यादव से विवाद हो गया था। युवक ने नशे में बंटी की पिटाई कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए बंटी अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलाकर मठरी के घर पहुंच गया। जहां से उसे जमकर पीटा और घसीटते हुए ले गए।मारपीट में घायल मठरी की हड्डी टूट गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बंटी ने मठरी पर भी चाक़ू से हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही दोनों पक्षों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H