
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. सोशल मीडिया पर रील बनाकर सनसनी फैलाने और कातिलाना हमले के आरोपी केशव यादव ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अजय राणा नाम के प्रॉपर्टी डीलर पर 1 मार्च को बदमाशों ने हमला किया था. मुरार पुलिस ने इस मामले में 11 बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था. एडीजे कोर्ट में केशव यादव के साथ आकाश यादव, ध्रुव यादव और मन्नू उर्फ धीरेंद्र परिहार ने सरेंडर कर दिया. सभी बदमाशों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
जिला न्यायालय ने मुरार पुलिस को केस डायरी रात आठ बजे तक पेश नहीं करने पर इन चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल रवाना कर दिया. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक को थाना प्रभारी मुरार की कार्य प्रणाली पर सवाल खडे़ करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है. आरोपियों की पत्नियों ने पिछले दिनों ही न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि धीरेंद्र और केशव के परिवार के लोगों को पांच दिनों तक मुरार पुलिस ने अपने अवैध निरोध में रखा. जबकि उनका अपराध से दूर-दूर तक लेना देना नहीं था.
इसे भी पढ़ें- बेरहम शिक्षिका! महिला टीचर पर दूसरी कक्षा के छात्र को जानवरों की तरह पीटने का आरोप, पिता ने कहा- खेत से स्कूल पहुंचा तो…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर जब पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मंगाई गई, तब मुरार पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को रिहा कर दिया. लेकिन न्यायालय ने इस मामले में मुरार पुलिस से 1 मार्च से लेकर 5 मार्च तक के सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं. जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी है. आरोपियों के अधिवक्ता पवन पाठक का कहना है कि मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को पुलिस ने कातिलाना हमले में बदल दिया और उन्हें 10000 का इनामी सिर्फ एक मामले के चलते बना दिया.
इसे भी पढ़ें- फर्जी कॉल सेंटर के आरोपी समेत 4 पर 23.50 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला
उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसी कार्रवाई से बचना चाहिए. वहीं केशव यादव ने मीडिया के सामने कहा कि उसे झूठा फंसाया गया है. बता दें कि केशव यादव सोशल मीडिया पर सिस्टम के नाम से रील बनाकर गैंगस्टर बनने का रोल अदा करता है. सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो वायरल हैं. वहीं अजय राणा पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें