
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दहेज प्रताड़ना और छेड़छाड़ के मामले में जेल जाने की बात पता चलते ही आरोपी अपने माता-पिता के साथ जिला न्यायालय से फरार हो गए। आरोपियों के भागने की खबर मिलते ही कोर्ट में हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने जिला एंव सत्र न्यायालय की शिकायत पर तीनों आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कोर्ट ने जमानत खारिज करते हुए जेल भेजने के दिए थे निर्देश
ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी कमल प्रकाश मानपुरिया ने विश्वविद्यालय थाने में सूचना देकर बताया कि आरोपी नरेन्द्र भदौरिया, पिता सुरेश भदौरिया और मां कमलेश भदौरिया पीएचई कॉलोनी के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ हजीरा थाने में छेड़छाड़ और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज था। तीनों को जिला न्यायालय में लाया गया था। 25 फरवरी को मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज करते हुए जेल वारंट बनाने और जेल भेजने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज रविवार को इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है।
जेल वारंट का आदेश मिलते ही कोर्ट से हुए फरार
जैसे ही जेल वारंट बना और आरोपियों को जेल भेजने का आदेश हुआ, तभी तीनों आरोपी कोर्ट परिसर से पुलिस कर्मियों की नजरों से बचते हुए भाग गए। पुलिसकर्मी उन्हें लेने के लिए न्यायालय पहुंचे और उनकी तलाश की तो पता चला कि वे फरार हो चुके हैं। आरोपियों के भागने का पता चलते ही हड़कंप मच गया और उनकी तलाश में सुरक्षाकर्मी लग गए। लेकिन वे कहीं नहीं मिले।
ससुर ने की थी छेड़छाड़, विरोध किया तो पति और सास ने की पिटाई
दरअसल, 6 महीने पहले पीड़िता ने हजीरा थाना पुलिस से शिकायत कर एफआईआर कराई थी कि उसके साथ ससुर सुरेश ने छेड़छाड़ की थी। जब बहू ने विरोध किया तो उसकी सास कमलेश, पति नरेंद्र ने उसे इतना पीटा था कि उसे कई दिनों तक आईसीयू में भर्ती रहना पड़ा था। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही पुलिस ने सास-ससुर, पति के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें