कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में झगड़े के दौरान लाइसेंसी बंदूक एक दूसरे पर तानने वाले 19 लाइसेंसी बंदूक धारकों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. जबकि 6 बंदूकों के लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद अन्य लाइसेंस धारकों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर निवासी 48 साल की दुर्गाबाई कुशवाह ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि 17 मई की सुबह वह अपने घर के बाहर बैठी थी. तभी गांव का कल्याण कुशवाह और अजय कुशवाह उसके पास आए और वहां अपने कंधे पर लाइसेंसी बंदूक टंगे हुए था. कल्याण सिंह ने उनसे कहा कि मेरे कारीगरों के पैसों का हिसाब कर दो, जब दुर्गाबाई ने कहा कि उनका हिसाब पूरा हो गया है. इस पर दोनों ने गाली गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया. झगड़े की आवाज को सुन फरियादी के पति सियाराम मौके पर आ गए. इस दौरान अजय ने बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.
6 बंदूक के लाइसेंस निरस्त
वही दूसरी ओर कल्याण उर्फ कल्लू कुशवाह ने भी एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि सियाराम कुशवाह अपने लड़के गोविंदा के साथ लाइसेंस बंदूक लेकर आया. इस दौरान उसने कहा कि तुमने हमारे मकान में काम चिनाई की है. इसी बात पर झगड़ा और मारपीट कर जान से मारने की नीयत से बंदूक तान दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर दोनों ही पक्षों की बंदूक जब्त कर लाइसेंसी निरस्तीकरण की कार्रवाई की है. जिसके बाद बिजौली थाना पुलिस ने 19 बंदूकों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेजा था. जिस पर कलेक्ट्रेट ने 6 बंदूक के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं.
ASP ने की ये अपील
ASP निरंजन शर्मा का कहना है कि झगड़े के दौरान बंदूक दिखाने वाले अन्य लोगों पर भी अब तक कार्रवाई में 60 बंदूक के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि बंदूक का लाइसेंस और बंदूक अपनी जान और माल की सुरक्षा के लिए दी जाती है. उसका गलत उपयोग न करें.वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें