कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा कुंभ को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. ग्वालियर में फूल बाग चौराहे पर भाजपा ने खड़गे का पुतला दहन किया, लेकिन इस दौरान भाजपा अलग-अलग धड़ों में बटी हुई नजर आई. नए जिलाध्यक्ष की गैर मौजूदगी में शुरू हुए प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के अलग-अलग नेताओं ने अपने गुटों में खड़े होकर नारेबाजी का प्रदर्शन किया.

इसके साथ ही जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया के आने के पहले ही एक गुट मल्लिकार्जुन खड़गे के पुतले को लेकर जलाने के लिए निकाल दिया. जब इस पर बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं की नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुतले को वापस लौटाया. जब कुछ देर बाद जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया फूलबाग चौराहे पर पहुंचे, तब पुतला दहन किया गया. लेकिन उस दौरान भी फोटो खिंचवाने की होड़ में जिला अध्यक्ष के साथ ही धक्का-मुक्की हो गई.

इसे भी पढ़ें- खड़गे के बयान पर MP के मंत्री का पलटवार: राकेश सिंह बोले- हज और मुस्लिमों के त्यौहार के लिए नहीं खुलता इनका मुंह

इसके बाद जिलाध्यक्ष भड़क गए और इस पर नाराजगी जताते हुए कार्यकर्ताओं को खुद ही पीछे हटाते हुए नजर आए. हालांकि, इस पूरी घटना पर बीजेपी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलिमा शिंदे और नए जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया का कहना है कि पार्टी में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. सभी ने मिल जुलकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H