
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अत्याधुनिक कार्यालय बनने जा रहा है। पार्टी ने दफ्तर के लिए अलापुर में जमीन खरीदी है। आज शनिवार को BJP ने दफ्तर की जमीन की रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री के लिए BJP के प्रदेश महामंत्री कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ग्वालियर पहुंचे।
‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के दो दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ, CM डॉ मोहन यादव ने कहा -देश और राजनीति की दिशा बदल सकते हैं युवा
अलापुर में एक बीघा जमीन पर बनेगा नया ऑफिस
ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा कार्यकर्ता रजिस्ट्रार दफ्तर पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया भी मौजूद रहे। प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी ने कहा कि ग्वालियर में 60 के दशक में पहला दफ्तर बना था। लेकिन अब पार्टी का विस्तार और कार्यकर्ताओ की तादाद बढ़ने से नए दफ्तर की जरूरत है। लिहाजा अलापुर में एक बीघा जमीन पर करीब 21600 वर्गफीट का दफ्तर बनाया जाएगा। संभाग स्तर पर ये दफ्तर आज की जरूरतों के हिसाब से बनाया जा रहा है।
18वीं ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स शूटिंग प्रतियोगिता: समापन समारोह में शामिल हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल, दी शुभकामनाएं
CM डॉ. मोहन समेत कई बड़ी शख्सियत की उपस्थिति में होगा भूमिपूजन
वहीं मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खुशी का दिन है। जल्द ही BJP प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सहित अन्य बड़ी शख्सियत की मौजूदगी में कार्यालय का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें