कमल वर्मा, ग्वालियर. जैन तीर्थंकर पर आपत्तिजनक वीडियो को लेकर फैमिली ने माफी मांगी है. प्रीति कुशवाहा ने माफीनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनका कहना है कि उनसे वीडियो अनजाने में बन गई. उन्हें पता नहीं था कि यह जैन समाज का मूर्ति है. उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है.

दरअसल, ग्वालियर किला तलहटी में प्राचीन जैन तीर्थंकर प्रतिमाएं बनी हैं. जहां प्रीति कुशवाह ने अपने साथियों के साथ रील बनाकर धार्मिक जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. यही नहीं बल्कि जूते चप्पल पहनकर प्रतिमाओं के गोद में बैठे गए थे. वीडियो वायरल होने के बाद जैन समाज आक्रोश के लोगों ने SP को ज्ञापन सौंपकर रील बनाने वाली महिला और उसके साथियों पर FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें- कुछ तो शर्म करो: जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं के साथ महिला और उनके साथियों ने बनाई अभद्र रील, Video वायरल

बता दें कि वहां बनी कई धार्मिक जैन प्रतिमाओं को औरंगजेब द्वारा भी खंडित किया गया था. यह पवित्र जैन तीर्थंकर क्षेत्र गोपाचल पर्वत के नाम से भी जाना जाता है. यहां दूर-दूर से पर्यटक प्राचीन जैन मूर्तियों को देखने पहुंचते है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H