कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में किसानों की तमाम मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 जनवरी के मौके पर देशव्यापी आह्वान के तहत ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में आसपास ग्रामीण क्षेत्र से किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. ट्रैक्टर रैली पुरानी छावनी से शुरू हुई और फूलबाग चौराहे पर आकर खत्म हुई.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस और नेहरू परिवार पर बरसे मंत्री विजयवर्गीय, बोले- संविधान को हमेशा पॉकेट में रखा, इस नौटंकी का जनता पर कोई असर नहीं होगा

फूलबाग चौराहे पर एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने ट्रैक्टर रैली की परमिशन को निरस्त कर दिया था, जिससे साफ हो जाता है कि शासन और प्रशासन किसान विरोधी है.

किसानों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि लगातार नए-नए कानून लाए जा रहे हैं, जिसका वह पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं. 5 मार्च के बाद इसको लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अन्नदाताओं की देशव्यापी एकीकृत कृषि बाजार नीति वापस लेने, कृषि मंडियों का कार्पोरिटिकरण रोकने, सभी फसलों का लागत का डेढ़ गुने रेट की गारंटी करने, किसानों की पूर्ण कर्ज माफी करने इत्यादि मांगें हैं.

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान भड़के सफाई कर्मचारी, नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी, जानें पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m