कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आदतन अपराधी की शिकायत करना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोपी ने अपने साथियों को साथ मिलकर मां-बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी डंडों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 

पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पहुंचा एसपी कार्यालय

घायल मां बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से असंतुष्ट युवक एसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा। जहां पुलिस अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

उधार के रुपयों को लेकर हुआ था विवाद

दरअसल, मामला गिरवाई थाना क्षेत्र का है। 12 बीघा सिकंदर कंपू निवासी पवन देहलवर नाम का युवक आज एसपी कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचा था। जनसुनवाई के दौरान उसने बताया कि 18 जून 2025 को मोहल्ले के भारती जाटव, शारदा जाटव और अन्य 9 लोगों का शीतला कॉलोनी निवासी आदतन अपराधी मुकेश भार्गव, हेमंत भार्गव, कुसुम भार्गव और पिता नवल किशोर और रचना भार्गव से लिए रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान उसने लड़ाई के दौरान बीच-बचाव कर भारती शारदा व अन्य को बचाया था और थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। तभी से वह उसके साथ दुश्मनी रखने लगा था।

11 जुलाई को बदमाशों ने मां-बेटे पर किया हमला 

जिसके बाद 11 जुलाई 2025 को उसके घर के बाहर इन सभी लोगों ने मिलकर पवन और उसकी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और फरार हो गए। दोनों ही मां बेटे के सिर में चोट लगने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे और उन्हें भर्ती कराया। ठीक होने के बाद घायल बेटा थाने पहुंचा और शिकायत की। 

पुलिस पर मामूली धारा लगाने का आरोप 

फरियादी का आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराएं लगाकर मामले को निपटा दिया। जबकि, आरोपियों पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। जबकि उसकी मां अभी भी गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है। 

पुलिस ने कार्रवाई की कही बात 

इस मामले में पवन ने पुलिस अधिकारियों को घटना के सीसीटीवी फुटेज थमाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिसके बाद SDOP शेखर दुबे ने इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H