कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है. उन पर चुनावी हलफनामे में अपराधिक प्रकरण की जानकारी छुपाने का आरोप है. इस मामले में हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

दरअसल, पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने विजयपुर उपचुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने मुकेश मल्होत्रा पर चुनावी हलफनामे में अपराधिक प्रकरण की जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था. साथ ही रामनिवास रावत ने कांग्रेस विधायक का चुनाव निरस्त करने की गुहार लगाई थी.

इसे भी पढ़ें- कलेक्ट्रेट बिल्डिंग तक नहीं पहुंचेंगे आम जनता के वाहन: कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लिया फैसला, ये रही वजह

इस पूरे मामले में हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा नोटिस जारी किया है. इसके अलावा अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किया गया है. सभी को 4 सप्ताह में जवाब देना होगा. बता दें कि 2024 में विजयपुर विधानसभा उपचुनाव हुआ था. कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के रामनिवास रावत को 7364 वोट से हराया था.

इसे भी पढ़ें- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m