कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट ने योग टीचर से छेड़छाड़ करने और गलत तरीके से छूने के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। LINPE के पूर्व कुलपति को महिला योग ट्रेनर को 35 लाख देने का आदेश दिया है। साथ ही सरकार को 5 लाख रुपए भी देने के निर्देश दिए हैं।
2019 में महिला प्रशिक्षिका ने की थी शिकायत
LINPE के पूर्व VC (कुलपति) दिलीप दुरेहा को लेकर बड़ा आदेश सुनाया गया है। दरअसल, 2019 में महिला प्रशिक्षिका ने शिकायत की थी कि तत्कालीन कुलपति डॉ दिलीप दुरेहा ने उसे गलत इरादे से छूना। इतना ही नहीं, उसकी पीठ के नीचे हाथ रखा और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। जिसके बाद पीड़िता ने गोला का मन्दिर थाना में FIR दर्ज कराई थी।
2020 में हाईकोर्ट पहुंचा था मामला
कार्रवाई न होने पर 2020 में मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। जिसके बाद केंद्र सरकार तक शिकायत पहुंची थी। तत्कालीन जांच कमेटी ने डॉ. दुरेहा को दोषी माना था। जिसके बाद कोर्ट ने पूर्व कुलपति के खिलाफ यह आदेश जारी किया है। साथ ही LNIPE पर भी एक लाख का जुर्माना लगाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें