कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने अपनी ASI पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने एसपी ऑफिस में चल रही पुलिस जनसुनवाई में इसकी शिकायत की है। युवक की पत्नी ग्वालियर में SAF की 14 वीं बटालियन में ASI के पद पर तैनात है।
पति बोला- घर जमाई बनाकर रखा कैद
युवक का आरोप है कि साल भर से पत्नी उसे घर जमाई की तरह कैद कर रख रही है। किसी तरह वह भागकर अपने घर पहुंच गया तो अब पत्नी उसको झूंठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रही है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित युवक की शिकायत के बाद उसे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
जनसुनवाई में पहुंचा प्रताड़ित पति
दरअसल, ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के रचना नगर में रहने वाले संजीव कुमार ने एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। संजीव ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 को उसकी शादी मुरार निवासी नीलम भटनागर के साथ हुई थी। उसकी पत्नी नीलम ग्वालियर की 14 वीं बटालियन में ASI के पद पर तैनात है। शादी के बाद उनके घर एक बेटा हुआ।

सिर्फ 8 दिन ससुराल में रही
संजीव के मुताबिक उसकी पत्नी सिर्फ 8 दिन ससुराल में रही। उसके बाद वह अपने मुरार स्थित घर में रहने लगी थी। पत्नी ने उसे भी अपने साथ ही घर जमाई के तौर पर रखना शुरू कर दिया। जब कभी भी वह अपने माता-पिता से मिलने के लिए जाता तो पत्नी जमकर बवाल करती। यहां तक की उसके साथ गाली-गलौज और परिवार के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो ASI पत्नी और उसके दो भाइयों ने उसे मारने की धमकियां दी।
परिवार से मिलने पर दी गालियां
पति का कहना है कि इस साल मार्च में झगड़ा ज्यादा बढ़ा तो परिवार वालों ने थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन समझौता होने के बाद वह पत्नी के घर ही रहने लगा। लेकिन उसे परिवार से मिलने पर प्रताड़ित किया जाता है। कोई फोन पर उसे और उसके परिवार वालों को गाली गलौज कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। अब उसकी पत्नी और उसके भाई उसे झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहे हैं।
चंगुल से छूटकर पहुंचा पुलिस के पास
आखिर में प्रताड़ित होकर संजीव अपनी पत्नी के घर से भाग आया। संजीव ने ASI पत्नी की ऑडियो रिकॉर्डिंग और कुछ CCTV फुटेज के साथ पुलिस से शिकायत की है। CCTV में कुछ लोग संजीव के घर से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसका कहना है कि वह अब इतना प्रताड़ित हो गया है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो वह खुद ही मर जाएगा। संजीव के आवेदन पर पुलिस अधिकारियों ने थाना पुलिस को मामले जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें