कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश केग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने परिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर दिया। एक भाभी ने अपने ही देवर के खिलाफ हनीट्रैप की साजिश रच डाली। देवर को फंसाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया, जिसमें 10 लाख रुपये की मांग की गई। पैसे न देने पर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी गई। इस वारदात को अंजाम देने के लिए भाभी ने अपनी एक महिला साथी और तीन पुरुषों के साथ मिलकर योजना बनाई।
READ MORE: होटल में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश: कल शाम से था लापता, जताई जा रही ये आशंका
जानकारी के अनुसार, गोला का मंदिर चौराहे के पास हुई इस घटना में आरोपी भाभी ने देवर को एक कमरे में बंद कर दिया। वहां मारपीट की गई और उसके पास मौजूद 8 हजार रुपये लूट लिए गए। इसके बाद युवक को पैसे इंतजाम करने के लिए छोड़ दिया गया। डर के मारे युवक ने पहले तो चुप्पी साधी, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर गोला का मंदिर थाने पहुंचा और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भाभी सहित कुल 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में भाभी की महिला साथी और तीन पुरुष शामिल हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें