कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर कलेक्ट्रेट परिसर में एक महिला शिकायतकर्ता ने प्रशासनिक अनसुनी से परेशान होकर अधिकारियों को आत्महत्या की धमकी दे दी। महिला का आरोप है कि उसकी शिकायतों पर सुनवाई नहीं हो रही है और उसे न्याय नहीं मिल रहा।

बिना जांच किए कर दिया लीवर का ऑपरेशन

दरअसल, शिकायतकर्ता मीरा जाटव ग्वालियर के कंपू क्षेत्र की रहने वाली है। उसने आरोप लगाया है कि बिना जांच प्रक्रिया के उसका लीवर का ऑपरेशन जयारोग्य अस्पताल में कर दिया गया, जिससे उसकी जान को अब खतरा है। शिकायतकर्ता ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता की नहीं हो रही सुनवाई

महिला पहले भी इससे जुड़ी शिकायत कर चुकी है, लेकिन कार्रवाई या जांच करने के बजाय शिकायत वापस लेने के लिए जबरन दबाव बनाया जा रहा है और थाने में भी सुनवाई नहीं हो रही। परेशान होकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिला ने कलेक्ट्रेट में ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को आत्महत्या करने की चेतावनी दी। महिला ने कहा कि अगर उसकी सुनवाई नहीं होती है, तो वह राष्ट्रपति तक अपनी शिकायत भेजेगी।

ADM ने जांच कर कार्रवाई की कही बात

वहीं ADM सीबी प्रसाद ने महिला की शिकायत और आत्महत्या की धमकी को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि शुरुआती दस्तावेज और जो जानकारी हासिल की है उसके आधार पर डॉक्टर्स की कोई लापरवाही नजर नहीं आई है। फिर भी महिला की शिकायत को देखते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि वह एक जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच कराए। अगर कोई लापरवाही या कमी दिखाई देती है तो कार्रवाई भी करें।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल

बहरहाल इस घटना के बाद लगे आरोपों के चलते स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हुए है। देखना होगा कि आखिर शिकायतकर्ता महिला को न्याय मिल पाता है या नहीं, या फिर मामला उच्च अधिकारियों और राष्ट्रपति तक पहुंचता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H