कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार पत्रकार को जोदार टक्कर मार दी. हादसे में पत्रकार गंभीर से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना गोला का मंदिर थाना के CP कॉलोनी रोड की है. दरअसल, शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे के करीब जर्नलिस्ट राघव अग्रवाल घर के पास से गुजर रहा था. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी और राघव कई फीट उछलकर गिर गया. इस पूरे घटनाक्रम में पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां राघव का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- हिट एंड रनः शराब के नशे में धुत डॉक्टर ने 6 लोगों को रौंदा, दो की मौके पर ही मौत, तीन की हालत गंभीर, कार को भी मारी टक्कर, उड़े परखच्चे

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार चालक टक्कर मारने के बाद कई किलोमीटर स्कूटी को घसीटता ले गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर CCTV के जरिए आरोपी कार चालक को पकड़ लिया है. हिट एंड रन के आरोपी की पहचान आशीष मिश्रा के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपी ने नशे की हालत में हादसा होने की बात कबूली है. पुलिस जल्द राघव अग्रवाल के बयान दर्ज करेगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- हिट एंड रन में पिता की मौत: तेज रफ्तार कार ने पीछे से एक्टिवा को मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा, CCTV में कैद हादसा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H