कमल वर्मा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर शहर से ठगी का मामला सामने आया है. जहां SBI बैंक में FD का ऑफर देकर कियोस्क संचालक और उसकी पत्नी ने 17 निवेशकों से 25 लाख रुपए ऐंठ लिए. एसबीआई के नाम पर कियोस्क संचालक पर भरोसा कर लोगों ने जमा पूंजी निवेश की थी. एफडी की मियाद पूरी होने से पहले ही ठग दंपति अपनी दुकान और सामान बेचकर रफूचक्कर हो गए. पुलिस लोगों की शिकायत पर फरार दंपति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, सिरोल के रहने वाले निवेशकों से ठगी कियोस्क संचालक नीलेश गांगिल और उसकी पत्नी अर्चना ने की है. पति-पत्नी सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली में एसबीआई का कियोस्क सेंटर खोला था. नीलेश और अर्चना ने धीरे-धीरे लोगों में भरोसे में लेकर उन्हें बैंक की बचत स्कीम दिखाई थी. फरियादी राखी चौखोटिया ने बताया कि उसके पिता प्रकाश चोखोटिया और मां ने सात पहले नीलेश के कियोस्क सेंटर में खाता खुलवाया था और 3 लाख रुपए की एफडी भी की थी.
इसे भी पढ़ें- तीन साल से धान भंडारण का करोड़ों रुपए बकायाः वेयर हाउस संचालकों ने अधिग्रहण करने शासन को सौंपा पत्र
फरियादी की मानें तो दंपति ने पैसे तो लिए करते थे, लेकिन रसीद नहीं देते थे. रसीद मांगने पर दंपति उनसे सिर्फ रजिस्टर में हस्ताक्षर कराते थे और कहते थे कि एफडी पूरी होने पर काफी ब्याज मिलेगा. उनकी बातों पर भरोसा कर माता-पिता ने 2 लाख 10 हजार रुपए की एफडी और की. इसके अलावा करीब 16-17 और लोगों से भी दंपती ने निवेश कराया था. ज्यादातर लोगों की एफडी नवंबर में पूरी होना थी. उनको 21 अक्टूबर को पता चला कि कियोस्क सेंटर बंद है.
इसे भी पढ़ें- स्कूल के शौचालय की गिरी दीवार: 3 बच्चे हुए घायल, छात्रों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, डॉक्टर को दिए निर्देश
इधर, जब कई दिन तक सेंटर नहीं खुला तो निवेशकों ने दंपति को तलाशा. तब जाकर पता चला की दोनों दुकान और सामान बेच कर जा चुके हैं. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ. ठगी के शिकार हुए कुछ लोगों ने यह भी बताया कि दंपति ने खाता चेक करने का हवाला देकर उसने अंगूठा भी लगवाया था और उनके खातों में जमा पैसा भी गायब है.
इसे भी पढ़ें- ‘मेरे गांजा बेचने की वजह नगर निगम’, गुपचुप बेचने वाला बन गया गांजा तस्कर, अपराध की दुनिया में रखा कदम
सभी पीड़ितों ने अब मामले की शिकायत एमपी धर्मवीर सिंह से की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने सिरोल थाना प्रभारी को एफआईआर करने निर्देश दिए हैं. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक