कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोरों की अजीबो गरीब करतूत सामने आई है। जहां चोरों ने एक मकान पर देर रात धमकी भरी पर्ची फेंकी। जिसमें लिखा ‘शांति से चोरी करने दिया जाए, नहीं तो वह उन्हें जान से मार देंगे’ इस धमकी भरे पत्र को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

गर्लफ्रेंड के साथ गार्डन में घूम रहा था युवक, अचानक पहुंच गया लड़की का भाई और कर दिया ये कांड

क्या है मामला
दरअसल, ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र सूर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले भोलाराम श्रीवास के घर पर देर रात किसी व्यक्ति ने पत्थर में बांधकर एक पत्र फेंका। जिसे खोल कर देखा तो उसमें लिखा था कि ‘मैं एक चोर हूं मुझे चोरी करने दो, नहीं तो मैं सबको मार डालूंगा। मेरे साथी, हमें शांति से चोरी करने दो नहीं तुम लोग मरोगे। हमारे साथी से एक और दिन हमें शांति से चोरी करने दो।’ इस पत्र को पढ़ने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है।

पुलिसकर्मियों का हाई वोल्टेज ड्रामा: टल्ली अफसर ने ठोकी गाड़ी, फिर जनता से किया विवाद, वीडियो बनता देख…

स्थानी लोगों का कहना है कि, इन चोरों ने 2024 में भी एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की थी। लोंगो का कहना है कि, पास में ही बने दर्शन सिंह का एक गार्डन हैं। गार्डन के जरिए ही चोर आते हैं। गार्डन में जिने बने हुए हैं, जिसकी वजह से चोर मोहल्ले में आ जाते हैं। और अब फिर 15 दिनों से चोरों का आना जाना शुरू हो गया है। इसी कारण से अब स्थानीय लोग रात भर जागते रहते हैं। क्योंकि उन्हें डर रहता है की कहीं कोई घटना न हो जाए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने पत्र को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में पुलिस का कहना है कि, ये हरकत किसी बच्चे कि लग रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H