कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। 100 साल से अधिक पुराना ग्वालियर का ऐतिहासिक माधवराव सिंधिया व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू होगा. संभागीय कमिश्नर मनोज खत्री और ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने मेले की तैयारियों से संबंधित कामों की बैठक ली है. मेला परिसर में नगर निगम से जुड़े साफ-सफाई और सीवरेज के साथ विद्युत व्यवस्था को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.
दरअसल, हर साल ग्वालियर व्यापार मेले का भव्य आयोजन होता है, जो दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होकर फरवरी के दूसरे सप्ताह तक चलता है. रंगारंग रोशनी से सराबोर झूले, खानपान के साथ साथ साज-सज्जा से जुड़ी दुकानों के लिए मेला अपनी अलग ही पहचान रखता है. मध्य प्रदेश में व्यापार के दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि हर साल मेले में हजारों करोड़ों रुपए का व्यापार होता है.
इसे भी पढ़ें- केंद्र ने राज्य सरकार से मांगा योजनाओं का डाटा, Finance Department ने सभी विभागों को लिखा पत्र
खासकर मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में करोड़ों की बिक्री होती है. क्योंकि प्रदेश सरकार मेले में 50% आरटीओ टैक्स की छूट प्रदान करती है. बता दें कि तत्कालीन ग्वालियर सिंधिया रियासत के महाराज ने इस व्यापार मेले की शुरुआत की थी. पहले मेला छोटे स्तर पर लगाया जाता था. लेकिन जैसे-जैसे मेले का वक्त आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे मेले का व्यापार बढ़ने लगा और इसके लिए मेला ग्राउंड तैयार किया गया. जहां हर साल देश भर से व्यापारी पहुंचते हैं और करोड़ों का व्यापार कर मुनाफा कमाते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक