कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में लगातार दौरे कर रही है। आदिवासी बाहुल्य सीट पर मंत्री उइके आदिवासी वोटर्स को BJP की तरफ लाने के प्रयास कर रही है। उइके ने कहा कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव काम कर रहे हैं, वे सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के साथ हो रहा है। महिला, युवा, किसान हर वर्ग की चिंता की जा रही है। इसलिए निश्चित है कि BJP एक विजन के साथ काम कर रही हैं। जहां कभी विकास नहीं हुआ वहां हमारी सरकार विकास की गंगा बहा रही है। 

रामनिवास रावत ने किया अच्छा काम 

मंत्री उइके ने कहा कि मध्य प्रदेश के दोनों विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी जीत रही है। विजयपुर विधानसभा सीट पर भी रामनिवास रावत जी लगातार विधायक रहे। उन्होंने त्याग करके विकास के लिए बीजेपी को ज्वाइन किया। इसलिए उन्होंने कांग्रेस को ठुकरा कर भारतीय जनता पार्टी को अपनाया। भारतीय जनता पार्टी और हमारे पीएम सीएम ने उन्हें मंत्री भी बनाया। आज वह BJP प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, भविष्य में भी बहुत अच्छा काम करेंगे।

जीत बीजेपी प्रत्याशी की ही होगी- उइके 

कांग्रेस के आदिवासी प्रत्याशी यानी आदिवासी कार्ड खेलने पर उन्होंने कहा कि वह बीते कई दिनों से यहां पर मौजूद हैं। लोग भी कह रहे हैं कि आदिवासी वोट एक तरफा नहीं जाता है। आदिवासी वर्ग के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बहुत अच्छा काम किया है। बीजेपी की सरकार अति पिछड़े आदिवासियों के लिए पक्के मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार बिजली की व्यवस्था कर रही है। आदिवासियों के बच्चों को कुपोषण न हो, ऐसे में ₹1500 आदिवासी महिलाओं के खाते में डाले जाते हैं, ताकि बच्चे कुपोषित ना हो। आदिवासी समाज कुछ बोलता नहीं है, वह संकोची रहता है। लेकिन वह भी समझता है कि जो हमारे पेट की चिंता कर रहा है, जो हमारी छत की चिंता कर रहे हैं, स्कूल की चिंता कर रहे हैं, बच्चों के छात्रावास की चिंता कर रहे हैं। ऐसा आदिवासी समाज जाग चुका है वह समझ चुका है कांग्रेस ने लंबे समय तक आदिवासियों के साथ वोट बैंक की राजनीति की है। लेकिन आदिवासी समाज अच्छे से जानता है, इसलिए वह खींचकर बीजेपी के साथ आ रहा है। 13 का चुनाव और 23 का रिजल्ट के साथ भाजपा का प्रत्याशी ही जीतेगा।

कांग्रेस के सवाल पर किया पलटवार  

कांग्रेस के द्वारा विजयपुर सीट को परंपरागत सीट बताने के साथ ही वहां की जीत का आंकड़ा कांग्रेस के पक्ष में बताए जाने पर मंत्री ने कहा कि हम जनता से सीधे रूबरू हो रहे हैं। जनता कह रही है कि रामनिवास रावत क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को छोड़ते हुए विधायक पद को त्याग कर आए है। इसलिए इस बार भारतीय जनता पार्टी का ही कमल खिलेगा और रामनिवास रावत चुनाव जीतेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m