कमल वर्मा, ग्वालियर। नर्सिंग होम की महिला कर्मचारी की सोमवार रात सागरताल में लाश मिली। जिसके बाद परिजनों ने आज SSP ऑफिस के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मृतिका के परिचित पर हत्या का आरोप लगाया। घटना से पहले CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक शख्स उससे मारपीट करता नजर आ रहा है। इसी के बाद से महिला लापता हो गई थी।

2 दिन पहले लापता हुई थी महिला

दरअसल, ग्वालियर के लोहियाबाज़ार इलाके में रहने वाली सुनीता वाल्मीकि कंपू स्थित नर्सिंग होम में काम करती थी। रविवार वह नर्सिंग होम गई थी, जिसके बाद शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाशने के बाद कंपू थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी। तभी सोमवार की शाम को महिला की लाश बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल में मिली थी। 

CCTV में मारपीट करता नजर आया युवक

पुलिस ने सुनीता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। जिसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के CCTV फुटेज लिए, जिसमे सुनीता के साथ एक शख्स मारपीट करता नजर आ रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाला शख्स बाला है। वह AG ऑफिस में काम करता है और मृतिका का परिचित है। 

युवक पर लगाया हत्या का आरोप

परिजनों ने बाला को सुनीता की मौत का जिम्मेदार बताने के साथ ही इस पर हत्या करने का आरोप भी लगाया। उनका आक्रोश देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ और जाम खोला गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H