कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद टूरिज्म सेक्टर में भारी गिरावट आई है. कश्मीर की यात्रा करने वालों ने अपने टूर बुकिंग कैंसल कराना शुरू कर दिया है. ग्वालियर में करीब रजिस्टर्स 15 टूर एंड ट्रेवल एजेंसी हैं. इन एजेंसी पर आज सुबह से ही कश्मीर यात्रा की बुकिंग रद्द कराने के लिए कॉल आ रहे हैं. एजेंसियों पर अप्रैल की सारी बुकिंग रद्द हो गई है.

मई-जून की कश्मीर के लिए लगभग तीन हजार बुकिंग है, जो लगातार रद्द होती जा रही है. अगले 24 घंटे में लगभग 80 फीसदी से ज्यादा बुकिंग रद्द हो जाएगी. इसके साथ ही कश्मीर की होटल, टैक्सी और वेंडर की बुकिंग भी रद्द हो रही है. टूर ट्रैवल एजेंसी संचालकों का कहना है कि जम्मू कश्मीर की सोर्स ऑफ इनकम सिर्फ टूरिज्म है. लेकिन आतंकी घटना के बाद पर्यटकों का विश्वास कम हुआ है. यही वजह है कि टूरिस्ट अपनी बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Indore में सुशील नथानियल का आखिरी सफर: ताबूत से लिपटकर फफक पड़ी पत्नी, कहा- मेरी जान बचाने अपने सीने पर खाई गोली, पहलगाम आतंकी हमले में गई थी जान

इस बार हुई थी 5 गुना ज्यादा बुकिंग

जम्मू कश्मीर के इस पीक सीजन में बुकिंग की बीते साल से तुलना करें तो इस बार 5 गुना ज्यादा टूर बुकिंग इस सीजन में हुई. लेकिन एक आतंकी घटना ने सब कुछ बदल दिया है. जम्मू कश्मीर को लेकर पर्यटकों के मन में जो विश्वास बीते 5 सालों में जाकर अब बढ़ा था उस पर एक बार फिर चोट पहुंची है. यही वजह है कि टूर बुकिंग कैंसिल होने से टूर ट्रेवल एजेंसियों का नुकसान तो हो ही रहा है. साथ ही कश्मीर की अर्थव्यवस्था भी बड़ी प्रभावित होने वाली है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H