कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश अब बॉलीवुड को तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, मोहन सरकार का बेहतर मैनेजमेंट, प्रदेश का समृद्ध वैभवशाली हिस्टोरिकल वजूद और खूबसूरत जगह इसके पीछे मुख्य कारण बना है। यही वजह है कि भारत की सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या यानी कि खुले में टॉयलेट करने जैसे संवेदनशील मुद्दे पर ” मूत्र विसर्जन वर्जित है” टाइटल पर फिल्म बनने जा रही है। जिसकी 99 फीसदी शूटिंग एमपी में होगी।

अरबाज खान,अदा शर्मा,असरानी, मुकेश तिवारी फिल्म में आएंगे नजर 

फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर सुनील सुब्रमणि द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण नीरज भदानी और नरेंद्र साहू द्वारा शुक्राना मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है। फ़िल्म में अरबाज खान,अदा शर्मा,असरानी, मुकेश तिवारी, सहर शहनाज, नियती फतानी,विक्रम कोचर और पायल चक्रवर्ती जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अपनी अदाकारी को दिखाएंगे। फिल्म की 90 फ़ीसदी शूटिंग मध्य प्रदेश के भोपाल में होगी।  इसके अलावा ओरछा और ग्वालियर में भी फिल्म की शूटिंग होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ क्रू टीम ने ग्वालियर में शूटिंग को लेकर किला सहित अन्य जगहों को चिन्हित किया है। 

खुले में टॉयलेट से बचने का दिया जाएगा संदेश 

फिल्म के जरिए समाज को संदेश दिया जाएगा कि खुले में टॉयलेट करना एक सामाजिक समस्या है, जिसे खत्म कर शहर प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाया जा सकता है। इस फिल्म को कॉमेडी, हॉरर और माईथो के तड़के के साथ फिल्माया जा रहा है। संगीत मीत ब्रदर्स के द्वारा दिया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर नरेंद्र साहू और स्क्रिप्ट राइटर नीरज भदानी का मानना है कि फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश से अच्छी कोई दूसरी लोकेशन पूरे देश में नजर नहीं आई है। यही वजह है कि फिल्म की सभी लोकेशन फाइनल करने के साथ फरवरी महीने में इसकी शूटिंग शुरू भी कर दी जाएगी। 

सितंबर में फिल्म को रिजील करने की प्लानिंग 

फ़िल्म को सितंबर महीने में रिलीज करने की प्लानिंग की गई है। आपको बता दे की चर्चा यह भी है की फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी देखने मिल सकता है। जिसमें बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और फिल्म एक्ट्रेस जैकलिन नजर आ सकती है। फिलहाल सभी फिल्म के टाइटल से प्रभावित होकर इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सबसे खास बात यह भी है की इस फिल्म के प्रोड्यूसर नरेंद्र साहू ग्वालियर जिले के डबरा से है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m