ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भ्रष्टाचार की पोल वक्त खुल गई जब 18 करोड़ की लागत से बनी सड़क धंस गई। ऐसा पहली या दूसरी बार नहीं बल्कि सातवीं बार हुआ है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसे 15 दिन पहले ही बनाया गया था।
गड्ढे ऐसे मानो सुरंग
दरअसल, यह सिंधिया महल के पास चेतकपुरी रोड में भ्रष्टाचार का यह ताजा उदाहरण देखने को मिला है। इस सड़क पर इतने बढे गड्ढे हो गए थे, मानिए किसी दूसरी जगह जाने के लिए सुरंग बना दी गई हो। भारी बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाने पर सड़क पर वाहन चलाने वाले दुर्घटना का शिकार हो सकते थे।
हालांकि, मामला बढ़ने पर कलेक्टर ने इस मामले पर संज्ञान लिया और इसका पैच वर्क करवाया। लेकिन अब गौर करने वाली बात यह है कि लगातार सड़कों के उखड़ने से न सिर्फ जनता को परेशानी होती है। बल्कि इसे बार-बार सुधरवाने में आम जनता के टैक्स के पैसे व्यर्थ बहाए जाते हैं।
कलेक्टर ने कही ये बात
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा, “आपने जिस चेतकपुरी रोड का जिक्र किया है, उसके संबंध में हमने नगर निगम आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। इस्तेमाल की गई सामग्री का पता लगाने के लिए नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और यदि कोई गंभीर अनियमितता पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें