कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बहुचर्चित शिवाय अपहरण कांड के मुख्य आरोपी भोला गुर्जर का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया है। जिससे उसने पुलिस पर फायरिंग की थी।अब इस अपहरण कांड में कुल 5 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

दरअसल, मुरार थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवाय गुप्ता अपहरण कांड का मुख्य बदमाश जिसने मां की आंख में मिर्ची झोंककर कर शिवाय का अपहरण किया था, वह तिघरा थाना क्षेत्र के जंगलों के पास देखा गया है। ग्वालियर से फरार होने की फिराक में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और बदमाश भोला गुर्जर को आत्म समर्पण करने के लिए कहा। लेकिन उसने पुलिस को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। 

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर भोला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हथियार भी जब्त कर लिया है। 

फिलहाल, घायल बदमाश भोला गुर्जर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है और वह निगरानी में है। वहीं, वारदात में शामिल दो आरोपी राहुल और धम्मू कि जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H