कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही रील्स पर फैली अश्लीलता को रोकने देश मे पहली बड़ी जनहित याचिका दायर हुई है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट में मुरार निवासी अनिल बनवारिया द्वारा अधिवक्ता अवधेश सिंह भदोरिया के माध्यम से यह PIL दायर की गई है, जिसकी अहम सुनवाई सोमवार को हाईकोर्ट में हुई। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद केंद्र सरकार से सोशल मीडिया रील्स से जुड़े नियमो की जानकारी मांगी है, मामले की अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी।
अश्लील कंटेंट का समाज पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव
देशभर में लोग सोशल मीडिया पर रील्स के जरिए खूब फेम हासिल कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इन्हीं रील्स के जरिए जमकर अश्लीलता भी परोसी जा रही है। इसका समाज पर विपरीत प्रभाव भी पड़ रहा है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर देश में पहली बार जनहित याचिका दायर हुई है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट में मुरार निवासी अनिल बनवारिया ने एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया के जरिए जनहित याचिका दायर की है। याचिका में बताया गया है कि सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर रील्स के जरिये अश्लीलता दिखाई जा रही है,जो केंद्र सरकार के आईटी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है। उसके बावजूद न तो इन्हें रोका जा रहा है और ना ही इन मामलों में कोई एफआईआर दर्ज की जा रही है।
READ MORE: ‘ये तहसीलदार है, या बवाल, 4-4 बीवियां रखता है’, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, चौथी पत्नी ने लगाया है यौन शोषण का आरोप
ऐसे में सोशल मीडिया रील्स और उस पर दिखाई जा रही अश्लीलता के खिलाफ दायर याचिका में सेंसर लागू करने सहित नियमों के दायरे में लाने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने भी सुनवाई के दौरान मुद्दे को गंभीर माना। हाईकोर्ट ने इस PIL में याचिकाकर्ता को मध्य प्रदेश शासन को पार्टी बनाने के आदेश दिए। साथ ही केंद्र सरकार के वकील को भी निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता को रोकने के संबंध में केंद्र सरकार क्या-क्या कर सकती है? क्या-क्या नियम लागू किये जा सकते हैं? और इसके संबंध में क्या कोई नियम बनाए गए हैं? इसकी जानकारी अगली सुनवाई में तलब की है। मामले की आगामी सुनवाई 3 मार्च को नियत की गई है। गौरतलब है कि याचिका में अमेरिका स्थित फेसबुक,यूट्यूब, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, गूगल सहित केंद्र सरकार को पार्टी बनाया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें