कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित शासकीय कमलाराजा अस्पताल (केआरएच) के पीआईसीयू में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शार्ट सर्किट से चिंगारी के साथ धुआं उठने लगा। नजारा देखते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि जिस बोर्ड में आग लगी उसके पास ही ऑक्सीजन लाइन थी। सुरक्षा गार्ड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। 

READ MORE: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर परिवार से 12 लाख की ठगी: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठी रकम, कई दिनों तक खुद के घर में रखा कैद   

जानकारी के मुताबिक कमलाराजा चिकित्सालय (केआरएच) के 8 बिस्तर के पीआईसीयू में क्षमता से 16 बच्चे भर्ती रहते हैं। बोर्ड के पास वेंटीलेटर सहित अन्य उपकरण भी थे। ऐसे में अगर आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो अन्य उपकरणों में आग लग जाती। वहीं शॉर्ट सर्किट देख घबराए परिजन अपने बच्चों को लेकर पीआईसीयू के बाहर आ गए थे। ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टरों की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए।

READ MORE: बीजेपी नेता पर लगा दुष्कर्म का आरोप: 4 साल तक भतीजी के साथ करता रहा गलत काम, FIR दर्ज

बता दें कि इसे पहले बीते 3 सितंबर को ही आग लगने से जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तीन लोगों की जान चली गई थी। वहीं 23 सितंबर 2023 को भी एसएनसीयू में शॉर्ट सर्किट के चलते धुआं भर गया था, जिससे नवजातों की जान पर बन आई थी। वहीं एक बार फिर इस तरह की घटना सामने आई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m