कमल वर्मा, ग्वालियर. शहर में दो सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जिनमें दो सूर्या फैक्ट्री के कर्मचारी हैं. तीसरा युवक गोहद का रहने वाला है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया और जांच शुरू कर दी है.

पहली घटना भिंड रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के पास की है. दरअसल, सुबह करीब 5 बजे सूर्या फैक्ट्री के कर्मचारी घर से ड्यूटी के लिए बाइक से निकले थे. केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 4 के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरी दुर्घटना में भिंड जिले के गोहद से लौट रहे शख्स की जान चली गई.

इसे भी पढ़ें- युवती के अपहरण की रिपोर्ट कर गुजरात से लौट रहे परिजनों पर हमलाः तीर कमान के हमले से पांच लोग घायल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मृतकों की पहचान भूपसिंह सिकरवार और मुकेश अग्निहोत्री के रूप में हुई है. जो कि सूर्या फैक्ट्री में काम करते थे. जबकि तीसरे शख्स की पहचान प्रताप सिंह के रूप में हुई है. महाराजपुरा थाना पुलिस ने तीनों के शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- अंतर्राज्यीय ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे: खुद को बताता था सरकारी ठेकेदार, 6 जिलों में की लाखों की ठगी  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H